शिवाजीनगर, समस्तीपुर: शिवाजीनगर प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। चौथे चरण में होने वाले इस चुनाव के लिए 1 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा, जबकि मतगणना 2 दिसम्बर को राधा कृष्ण गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय, शिवाजीनगर में होगी।
इस चुनाव में 17 पैक्सों के लिए अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, जबकि प्रबंध कार्यकारिणी समिति में 187 उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ा जाएगा। इस चुनाव के लिए 53 मतदान बूथ बनाए गए हैं, और नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में चार काउंटर बनाए गए हैं। ये काउंटर प्रखंड कृषि कार्यालय, बीपीआरओ कार्यालय, मनरेगा भवन सभागार और एमओ कार्यालय में बनाए गए हैं।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगी। 20 से 22 नवंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 23 नवंबर को नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न होगी। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चार काउंटरों पर नामांकन आवेदन जमा किए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो प्रत्याशियों से आवेदन प्राप्त करेंगे।
चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होगा और एक पैक्स के लिए कुल 12 पदों का निर्वाचन होगा। इसमें 1 अध्यक्ष पद और शेष 11 पद प्रबंध कार्यकारिणी समिति के होंगे। अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा, जबकि 11 प्रबंध कार्यकारिणी समिति पदों में दो एससी, दो ओबीसी, दो अतिपिछड़ा वर्ग और पांच सामान्य वर्ग के पद होंगे। सामान्य वर्ग में दो महिला पद और अन्य सभी कोटे में पुरुष प्रत्याशी होंगे।
निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और उम्मीदवारों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।