राष्ट्रीय समाचारसमाचार
बिहार उद्यमी योजना से बदल सकता है युवाओं का भविष्य
बिहार: उद्यमी योजना सरकार के द्वारा राज्य में बेरोजगारी दूर करना एक कारगार नीति है, इसमें सभी वर्गो के लोगो के लिए व्यवसाय करने के लिए मौका देती है , जहाँ दस लाख रूपये तक की लोन सरकार द्वारा आबंटन की जाती हैं और पचास प्रतिशत लोन माफ कर दी जाती है
जहां इस बार 8000 लाभर्थियो को लोन देना था वही सरकार द्वारा दोगुना करते हुए 16000 लोगो को लोन देने का फैसला किया। इस बार के चयनित उम्मीदवारों को उनके ही जिलों में प्रशिक्षण हेतु बुलाया जाएगा। प्रशिक्षण एवम कागजी जाँच पड़ताल के बाद ही पहले किश्त का पैसा उम्मीदवारों के बीच बांटा जाएगा।