सीतामढ़ी : दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया हरदिया गांव के समीप गुरुवार की शाम बोगी छोड़कर मालगाड़ी का इंजन अचानक सरपट दौड़ने लगा. काफी देर तक ड्राइवर और गार्ड को जानकारी तक नहीं लगी.
सिग्नल पर इंजन रुकने के बाद ड्राइवर को इसका अंदाजा हुआ कि ट्रेन का 5 बोगी बेपटरी हो चुका है टॉप ड्राइवर ने पीछे जाकर बोगी को साथ लेकर माल ट्रेन के साथ जनकपुर रोड स्टेशन पर पहुंची.
आपको बताते चलें कि इस घटना में पांच बोगी बेपटरी होने से बच गई. समय रहते अगर सचेत नहीं होते तो बड़ा रेल हादसा को आमंत्रण दे सकता था.