बांका: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. पुलिस देखती रह जाती है. हम आपको जो बताने जा रहे वो मामला बांका जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. जिले के कटोरिया में जमीन विवाद में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
सूत्रों के अनुसार, बुधवार की देर रात कटोरिया थाना के जमदाहा पंचायत स्थित तिलोनधा गांव में जमीन विवाद में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही उमेश यादव के 35 वर्षीय बेटे छोटू यादव के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका जमीन का विवाद गांव के ही लोगों से चल रहा था.
इस जमीनी विवाद में हुई मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुरुवार सुबह थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें कि बांका में जमीन विवाद को लेकर यह कोई नई घटना नहीं है. सप्ताह भर पहले भी एक घटना चांदन थाना क्षेत्र के झिंगाझाल गांव में बमबाजी और गोलीबारी भी हुई थी. साथ ही कई बाइक और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया था.