स्वास्थ्य विभाग ने मानवता को किया शर्मसार
प्रवेश चौधरी की रिपोर्ट
समस्तीपुर: ज़िले के सदर अस्पताल से रेफर महिला मरीज़ को कल्याणपुर पीएचसी में नही मिला स्वास्थ्य सुविधा स्वास्थ्यकर्मियों ने वापस भेजा समस्तीपुर सदर अस्पताल, बताया जाता है कि बीती रात वारिसनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव के जितेन्द्र झा की पत्नी बेबी देवी को प्रसव पीड़ा हुई जिसे परिजनों ने पीएचसी वारिसनगर में प्रसव के लिए भर्ती कराया जहाँ महिला कि स्थिति को गंभीर देखते हुये सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ कुछ देर ईलाज़ के बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई
दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई – सिविल सर्जन
जिससे आनन फानन में बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया इसी बीच उक्त महिला ने रास्ते में ही एक बच्चे को जन्म दिया एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे ईलाज़ के लिए नज़दीक के कल्याणपुर पीएचसी में लेकर गये जहाँ वहाँ के स्वास्थ्यकर्मियों ने मानवता को शर्मसार करते हुए उक्त महिला एवँ नवजात शिशु का ईलाज़ करने से मना कर दिया थक हारकर प्रसव बाद प्राथमिक ईलाज के लिए वापस सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ आते ही जच्चा एवँ बच्चा का ईलाज़ किया गया| इस लापरवाही बरतने को लेकर सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है इस मामले में जितनी भी निंदा की जाये वो कम है, कल्याणपुर पीएचसी के लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी के विरोध में सख्त से सख्त कार्रवाई किया जायेगा| आखिर इस लापरवाही के जिमेदार कौन अगर प्रसव के बाद जच्चा बच्चा के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाता तो इस मामले की जिम्मेवारी कौन लेता ये एक बड़ा सवाल है.