मोतिहारी: शहर के महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज पर इंटरमीडिएट की परीक्षा खेल बन गया। लापरवाही का आलम यह रहा कि केंद्र पर मंगलवार को दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे के बजाय शाम 4:00 बजे शुरू हुआ। परीक्षा में देरी होते हुए देख परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जब अंधेरा घिरने लगा तो प्रशासन को होश आया कि यहां तो लाइट की व्यवस्था करनी पड़ेगी। आनन-फानन में एक जनरेटर की व्यवस्था की गई, लेकिन 900 छात्राओं के पास यह लाइट भी फीकी पड़ गई। तब जाकर जिला प्रशासन की गाड़ी की हेडलाइट से बरामदे में रोशनी की गई। बचे खुचे जगहों में मोबाइल की लाइट जलाकर परीक्षा ली गई, जबकि परीक्षा में मोबाइल पूरी तरीके से बैन है।
डीएम ने दिया जांच का आदेश
लापरवाही व कर्तव्य के प्रति उदासीनता के आरोप में केंद्राधीक्षक नवनीत झा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। तुरकौलिया बीईओ परमानंद मिश्र को नया केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया। मामले में 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। केंद्राधीक्षक व डीपीओ पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।