समस्तीपुर: आज नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोगी जय जवान जय किसान युवा क्लब हरपुर पूसा के तत्वधान में चल रहे तीन महीने बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत मशरूम प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के तीन दिवसीय कृषि मेला में भ्रवण करवाया जिसमें मशरूम लगाया गया स्टॉल पर मशरूम तैयार अचार, बिस्किट ,भुजिया , नमकीन इत्यादि के बारे में गहन पूर्वक जानकारी दिया गया.
विश्वविद्यालय के वरिय वैज्ञानिक एवं बिहार में मशरूम के क्रांति लाने वाले डॉ दयाराम सर के द्वारा उन्हें मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में विशेष मार्गदर्शन किया गया साथ ही कृषि मेला के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया मौके पर मनीष कुमार, रोशन कुमार, पूजा कुमारी, दीपा कुमारी, रोशनी कुमारी, आदि उपस्थित थे।