समस्तीपुर: जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कीनिंग टेस्ट आर एस बी इंटर विद्यालय के सभाकक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया जिसमें शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद एवं मंगलेश कुमार ने सहयोग किया।स्क्रीनिंग टेस्ट में बीस बिभिन्न विद्यालयों के 140 प्रतिभागी अपने विद्यालय के दलों के साथ प्रस्तुति दी। अधिकांश प्रस्तुति समूह नृत्य व रेकार्डिंग डान्स पर आधारित थे। इस अवसर पर युवा कलाश्रम, नटराज डांस एकेडमी, ए के ग्रुप, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरिन क्रॉस स्कूल, आइकॉन प्रेप स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, आल राउंडर एक्टिंग ग्रुप,खुशी आर्ट एंड कल्चर, म्यूजिक आर्ट कॉलेज, बिहारी आर्ट ग्रुप सहित अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपने दल अथवा एकल प्रस्तुति दी।
इसमें चयनित एकल अथवा समूह नृत्य दल 22 मार्च को मुख्य मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम बिहार की उपलब्धियों पर केंद्रित गीतों पर रह।जबकि एकांकी नाटक दहेज प्रथा उन्मूलन व सड़क सुरक्षा व सामाजिक सरोकार पर आधारित ‘ठेस’ से सम्बंधित था।