सहरसा : जिले के सोनबरसा कचहरी थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आपसी जमीन विवाद के कारण विरोधियों द्वारा कटहल का वृक्ष काटने से मना करने पर एक महिला को के साथ बुरी तरह मारपीट गई गई।जिसके कारण ललिता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि ललिता देवी के निजी जमीन पर कटहल के पेड़ को लेकर बरसों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह गंगो यादव, सुनील उर्फ भल्ली यादव, फूलो यादव अचानक से पेड़ को काटने लगा। जब ललिता देवी ने विरोध स्वरूप उसे रोकना चाहा तो उन लोगों ने तो महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।वही पीड़ित को पिटता देख उसके पति मदन यादव, पुत्र भूषण कुमार ने बचाव किया तो उन लोगों ने उसे भी मारपीट कर भगा दिया।वही पीड़ित के साथ जमकर मारपीट किया गया।
पीड़ित महिला के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने न्याय की गुहार लगाई है।