जिला अस्पताल स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : 69 मे जिला स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल सहरसा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर के के मधुप ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में रक्त देना कोई नहीं चाहता बल्कि हर व्यक्ति में रक्त लेने की प्रवृत्ति अधिक है फिर भी लोगों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें।
इसके लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी प्रेरित किया गया है।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर जागरूक होकर रक्तदान करें ताकि रक्त की कमी से किसी की जान ना जा सके।लोगों के जान बचाने के लिए रक्त महत्वपूर्ण है इसीलिए इसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 यूनिट रक्तदान कर रक्त अधिककोष में जमा किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव झा, रक्त अधिकोष के डॉक्टर डी एन झा, जगन्नाथ पाठक, डॉक्टर ओम प्रकाश, डीपीएम विनय रंजन, एएनएम सृष्टि कुमारी, अस्पताल प्रबंधक अमित चंचल मौजूद थे।