सहरसा : 11क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्यारह ओवर के क्रिकेट खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। जिसमे सीनियर,जूनियर, सब जूनियर,का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर रविवार को इलेवन 11 क्रिकेट फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय पैनल के पर्यवेक्षक सह राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह बिहार इलेवन 11 क्रिकेट के अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार झा, जिलाध्यक्ष डॉ रमन कुमार झा, सचिव अमित कन्हैया , विकाश भारती, प्रणव प्रेम, शशिभूषण, मो शहनवाज सुपौल से संजय कुमार झा आदि की उपस्थिति में सहरसा स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया गया।
पर्यवेक्षक अर्जुन विश्वकर्मा ने बतलाया कि जूनियर वर्ग का खेल अक्टूबर,नवंबर22 में छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। वही सब जूनियर वर्ग का खेल अगस्त, सितंबर में महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है। एवं सीनियर वर्ग का खेल बिहार के सहरसा में होना तय किया गया है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार एवं प्रमोद कुमार झा के द्वारा दिए गए मंतव्य के आधार पर आज सहरसा जिला के स्टेडियम का स्थल का निरीक्षण किया गया।जिसमे बहुत जल्द राष्ट्रीय स्तर के सीनियर इलेवन ..11vक्रिकेट प्रतियोगिता सहरसा में होना तय हो जाएगा । इस आशय की जानकारी प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार झा ने दिए।