सहरसा : जिला के सलखुआ प्रखंड स्थित नदी बांध पर नए सुलिश गेट निर्माण स्थल का कोशी के लोकप्रिय सांसद दिनेश चंद्र यादव रविवार को सलखुआ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सांसद श्री यादव ने कहा कि सुलिश गेट निर्माण से लोगों को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी वही किसानो को खेती की सिचाई तथा बाढ़ से निजात मिलेगी। उन्होने बताया कि सुलिश गेट के निर्माण पर आठसो पचास 8.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।आम जन से अपील करते हुए कहा कि विकास के काम मे आप सभी सहयोग करें।
व्यवधान डालने से विकास का काम रुक जायेगा।विकास बाधित होने से आम लोगो को सुविधा एवं सहुलियत मे कठिनाई होगी। सांसद ने कहा कि तटबंध पर बन रहे सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो दो महीने के अंदर पूरा हो जायेगा। वही राजापुर से सलखुआ रेल लाइन तक पक्की कालीकरण सड़क बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,रेवती रमण सिंह,अमर यादव, ललन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष रणवीर यादव डॉ लुत्फुल्लाह प्रशांत यादव छात्र नेता,अभिषेक कुमार उर्फ बाबू मुन्ना यादव सहित अन्य मौजूद थे।