सहरसा : जिले मे चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रहा है। वही पुलिस की निष्क्रियता एंव रात्रि गश्ती मे लापारवाही बरते जाने तथा चोरी मामलो का उद्भेदन नही होने के कारण चोरो का मनोबल इतना बढ गया है कि शहर मे सुने घर एवं दुकान को आसानी से अपना शिकार बना डालते है। हालांकि बड़े बड़े अपराधिक घटना का पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उद्भेदन तेज गति से हो रहा है। जिसके कारण अब तक कई अपराधी जेल भेजे जा चुके है। लेकिन चोरी का खुलासा नही होने से लोग रतजगा करने को विवश है।
इसी कड़ी मे शनिवार की रात नया बाजार स्थित जम्मू-कश्मीर मे तैनात सीआरपीएफ जवान के सुने पड़े बंद घर से हुई चोरी मामले मे सोमवार को सदर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने मे उनके पुत्र सुजीत कुमार ने कहा कि मै सुजीत कुमार पिता चतुरानंद चौधरी ग्राम बेहटा थाना सोनबरसा का स्थाई निवासी हूं। वर्तमान में हम सब पूरे परिवार के साथ नया बाजार स्थित चंदू सिंह के मकान में किराएदार के रूप में पिछले कई वर्षों से रह रहा हूं। मेरे पिता सीआरपीएफ मे अवर निरीक्षक के पद पर श्रीनगर में पदस्थापित है।
जो इन दिनों बड़े भाई के यहां धनबाद गए हुए हैं। जबकि मेरी पत्नी एवं बच्चे बीते शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे अपने मायके महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौनी गांव गई हुई थी। आज सुबह जब वापस लौटी तो देखा कमरे का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। वही अंदर देखने पर सभी मूल्यवान कपड़े जेवरात जिसका मूल्य करीब ₹6लाख तथा नगद राशि करीब ₹40हजार रूपये कमरे से गायब है। उन्होंने इस संबंध में सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने सामान बरामदगी की मांग की है।वहीं घटना में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।