सहरसा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व प्रधानचार्य डॉ. रामनरेश सिंह जी को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस विभाग द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक मनोनीत होने पर सोमवार कोउनके आवास पर जाकर सिंडिकेट सदस्य सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने हार्दिक बधाई एवं यशस्वी कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं दी।साथ मे विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार भी उपस्थित थे।
श्री गौतम ने कहा कि डॉ सिंह एक शिक्षाविद,शोधकर्ता, कुशल संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं।वही सामाजिक जीवन मे उन्होंने कई नए आयाम दिया है।राष्ट्रीय सुरक्षा पर कई राज्यो में अपने वक्तव्य से लोकप्रियता हासिल की है।वे अभी वर्तमान मे बी एन मंडल विश्विद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के सिंडिकेट सदस्य भी हैं।