बिहारराष्ट्रीय समाचारसमाचारसहरसा
वाइब्रेंट मिथिला समिट में सम्मानित होंगे बनगांव के आर्या गो कैब के संस्थापक दिलखुश कुमार
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : वाइब्रेट मिथिला समिट द्वारा आगामी 9 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में आयोजित रोजगार सृजन और स्किल डवलपमेंट विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के सहरसा ज़िले के बंगनाव निवासी आर्या गो कैब के युवा संस्थापक दिलखुश कुमार को कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। जिन्होने आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार सृजन कर युवाओ के प्रेरणास्रोत बने है।वही कैब के माध्यम से अधिक से युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है।
इस कार्यक्रम में दिलखुश के अलावे डे बेस्ट के एमडी व संस्थापक देवेश झा, मिथिला मिरर के संस्थापक ललित नारायण झा, राकेश कुमार झा, मनीष कुमार, शरद कुमार झा,अदनान सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, कला संस्कृति एवं खेल मंत्री डॉ० आलोक रंजन झा, स्किल यात्रा कम्पनी के एमडी व सीईओ अमर झा,अडानी विज्डम कंपनी के एमडी व सीईओ राजेश झा,लेखक शरद मोहन,बिजनेस कंसल्टिंग एजेंसी के पाटर्नर अंकित वात्सयायन, बिजनेश कंसल्टिंग एजेंसी के निदेशक गीतेश गुंजन सहित अन्य वक्ता और सम्मानित अतिथि मौजूद रहेंगे ।