समस्तीपुर: आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के आरोघ्यम परियोजना अंतर्गत गौरीहार खालीखनगर पंचायत के पंचायत सभागार में मुखिया संजय साह जी के द्वारा सभी नव निर्वाचित एवम पुनः निर्वाचित वार्ड सदस्यो के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के सी.आर.पी. चंद्रमणि कुमार जी के द्वारा मुखिया महोदय एवम सभी वार्ड सदस्यो को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के आरोघ्यम परियोजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में किए जाने वाले कार्यों एवम संस्था के उद्देश्य से विषतरीत रूप से अवगत करवाया गया।
साथ ही नियमित रूप से जल नल का संचालन एवम वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सदस्यो के साथ नियमित रूप से निर्धारित समय पर पंचायती राज नियमावली के निर्देशानुसार बैठक करने हेतु सभी वार्ड सदस्य महोदय से आग्रह किया गया!वही मुखिया संजय साह जी द्वारा सभी वार्ड सदस्य एवम सहयोगी को कहा गया कि आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत)के साथ मिलकर कार्य कर अपने पंचायत के सभी वार्डो में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सुचारू रूप से संचालन करेंगे ताकि नल के जल का स–समय लाभ पंचायत के सभी लाभुक को हो सके और पेयजल आपूर्ति में कोई कमी न हो! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया संजय साह,उप मुखिया नागेंद्र राय,पंचायत सचिव,सभी वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत राज गौरीहार खालिकनगर,एवम आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) से चंद्रमणि कुमार,सुधीर कुमार,विनय कुमार शामिल हुए।