सहरसा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ के जिलाध्यक्ष सह राज्य सचिव निरंजन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अपराह्न 1 बजे शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु स्थानीय स्टेडियम के समक्ष 18 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समस्याओं के निदान हेतु 18 सूत्री मांग का ज्ञापन संघ के शिष्टमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी सहरसा को सौंपा गया। 18 सूत्री मांगो मे बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक जो आठ वर्षों की सेवा पूरी कर ली गई है।
उन्हें उक्त नियमावली में निहित प्रावधानों के तहत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने, विद्यालय में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के बंद वेतन को अविलंब देने,अप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान अविलंब करने, मातृत्व अवकाश चिकित्सा अवकाश में रहे शिक्षक शिक्षिकाओं का लंबित वेतन भुगतान करने,स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के हरि फिक्सेशन एवं अंतर वेतन भुगतान करने,स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के लिए फिकेशन में अंतर वेतन भुगतान करने, इग्नू से प्रशिक्षण प्राप्त डीपी शिक्षकों का अंतर वेतन का भुगतान करने,नगर पंचायत नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय के शिक्षकों को आवास भत्ता देने, न्यायालय के न्यायाधीश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने,बेसिक प्रशिक्षित शिक्षको का अंतर वेतन देने, मृतकों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ देने, शिक्षक नियोजन 2019 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के अवैध त्रुटि लगाकर नियुक्ति पत्र से वंचितों को अविलंब नियुक्ति पत्र देने, दूरी प्रमाण पत्र के आधार पर लंबित शहरी आवास भत्ता एचआर देने,जिले में अवैध रूप से कार्य प्रखंड साधन सेवी को अभिलंब हटाने, जिले में सितंबर 2020 के उपरांत सेवाकाल अमृत शिक्षकों के आश्रितों को इपीएफ फंड से आर्थिक लाभ देने, यूटीआई माइक्रो पेंशन स्कीम में अगस्त 2020 तक विभाग अपना बकाया दाम देना सुनिश्चित करें एवं इस फंड में जमा राशि शिक्षकों को शत-प्रतिशत वापिस देने तथा नवनियुक्त शिक्षकों को मासिक वेतन भुगतान करने, सेवा पुस्तिका संधारण तथा ईपीएफ में खाता खुलवाने हेतु प्रक्रिया अभिलंब प्रारंभ करने की मांग की गई।
इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गूट के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह,जिला सचिव अमीन अकबर, राणा राकेश सिंह, अमरेंद्र कुमार,महिषी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, कहरा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार,सत्तर कटैया अध्यक्ष बौआ रजक,सिमरी बख्तियारपुर अध्यक्ष संजय सुमन, ,पतरघट प्रखंड नूतन सिंह,नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष बिंदु कुमार पन्ना, बनमा प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय कुमार, जिला कोर कमिटी की जहाँआरा, अजय प्रेम, सुरेंद्र कुमार राय,अब्दुल बाकी रहमानी,कुमारी रीना मिश्रा,अनिल यादव, निभा कुमारी,लवकान्त तिवारी,रौशन सिंह,कुमार उजाला,राजेश कुमार राय,सुधीर कुमार,पांडव नारायण,सरोज कुमार,मो उस्मान,दिलीप कुमार,संजय कुमार,कैलाश मंडल,संतोष कुमार,मुरारी कुमार,अमित कुमार,निमित कुमार,अखिलेश कुमार,सुशील पासवान,असद रहमान,सुभाष चंद्र पंडित,तबरेज आलम,विक्रम कुमार,संतोष महतो,राधाकांत पासवान,मनोज कुमार राम सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।