सहरसा : चैत शुक्ल रामनवमी के दिन दस अप्रैल को दिन में ध्वजारोहण, पूजा अर्चना, शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमे पार्श्व गायिका इंदू सोनाली, गायक अमित सिंह ऐमी, सागर सम्राट सहित अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन करेंगे।
अध्यक्ष कुमार आशीष, सचिव मनोज मिश्र, अनिल झा, सुमन झा, अजीत कुमार, सुजीत झा, विभाष झा, रविंद्र यादव, अमित भारद्वाज ने बताया कि हर्ष की बात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है इस अवसर पर भजन कीर्तन यह साथ-साथ प्रसाद वितरण एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि रामनवमी के दिन सभी हनुमान मंदिर में महावीर ध्वजा ठहराया जाता है।