रामनवमी के अवसर पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : रामनवमी के अवसर पर रामनवमी मेला समिति बनगाँव द्वारा एक दिवसीय पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कलावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री अंशु मिश्रा और लक्ष्मीनाथ स्पोर्ट क्लब बनगांव के सचिव आनंद झा के देख रेख में सम्पन्न इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के भिन्न भिन्न प्रखंड व गॉव के लगभग सैकड़ो एथलीट ने भाग लिया। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री ने बताया यह प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहा है।
हरेक बार रामनवमी मेला समिति बनगाँव द्वारा बनगाँव में आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में कुल 12 विधा के प्रतियोगिता होती है। जिसमे प्रत्येक विधा के प्रथम तीन को पुरस्कृत किया जाता है। साथ ही आनंद झा ने बताया कि ये प्रतियोगिता हरेक वर्ष मेला के अवसर पर होती रहेगी। इस बार इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 11 अप्रैल को शाम 7 बजे मेला के मंच से किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागी 1600 मीटर दौर में दीपक कुमार प्रथम, प्रीतम कुमार द्वितीय, रमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व400 मीटर में छोटू कुमार प्रथम, सन्नी कुमार द्वितीय, आलोक कुमार तृतीय 800मीटर में सूरज कुमार प्रथम,ज्ञान रंजन द्वितीय, संभव कुमार तृतीय जब कि 100 मीटर में आलोक कुमार प्रथम छोटू कुमार द्वितीय, अखिलेश कुमार तृतीय रहे ।
जब कि 4 गुणा 100 मीटर रिले दौर में बनगाँव की टीम छोटू कुमार, राघव, आलोक, अखिलेश प्रथम, बघबा की टीम अभिषेक , शुभम, लक्की, उगन ने द्वितीय जब कि महिषी के टीम दीपक1, दीपक 2, सन्नी, कन्हैया न तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता को सम्प्पन करने में बमकेश खान, विवेक कुमार, हिराशंकर झा, अमित, केशव, मनीष, व अन्य ने महती भूमिका निभाई।