पटनाबिहारराष्ट्रीय समाचारसमाचार

गुरुग्राम के अर्बन मॉल में सी. बी. आई. छापेमारी के बाद बिहार में यादव संग्राम

बिहार: हरियाणा गुरुग्राम के अर्बन मॉल में सीबीआइ छापेमारी के बाद मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि गुरुग्राम के अर्बन क्यूब माल में तेजस्वी भी शेयर होल्डर हैं। इसपर मामले में सफाई देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादब ने कहा कि इस माल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैंने पूरे मामले की जांच कराई। व्हाइट लैंड कारपोरेेेेशन लिमिटेड कंपनी 12 फरवरी 2021 में बनी थी।

पी.सी. के दौरान तेजस्वी यादव ने कई कागजात भी मीडिया को दिखाए। उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर की लिस्ट भी सामने रखी इतना ही नहीं तेजस्वी ने आगे बताया कि कंपनी में दो डायरेक्टर हैं, दोनों हरियाणा के हैं साथ हीं शेयर होल्डर्स की भी जानकारी दी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना ही चेतावनी दिए हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री बिहार में जो खेल करना चाहते हैं, वो संभल जाएं। यह बिहार है बिहार।

Advertisement

दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा। यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा। तेजस्वी ने राजद नेताओं के घर सी.बी.आइ. की छापेमारी पर नाराजगी जाहिर की और श्री यादव ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर गुरुग्राम वाले माल पर मीडिया में चल रही खबरों का भी खंडन किया है। महागठबंधन की सरकार बनते ही बी.जे.पी. वाले जंगलराज की रट लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें  Sharda Sinha; शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर, पीएम ने लिया हेल्थ अपडेट'

मैंने कल भी कहा था कि बी.जे.पी. के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जो वो सत्ता में रहती है तो मंगलराज होता है, और जैसे ही सरकार से बाहर जाती है तो जंगलराज आ जाता है। उन्होंने कहा कि जंगलराज कि केवल अफवाह फैलाई जा रही है। सारी कोशिश मुख्य मुद्दे से भटकाने की है।

यह भी पढ़ें  आज का पंचांग एवं राशिफल - आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक"

आपको बताते चलें कि महगठबंधन की सरकार बनने से पहले भी तेजस्वी यादव केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने बयान दिया था कि नित्यानंद राय बिहार का सी.एम. बनने चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि नित्यानंद उनसे मुलाकात कर राजद में आने की इच्छा जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें  न्यायाधीश अवास में चोरी करने वाला गिरफ्तार

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button