अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक महाधिवेशन
संतमत सत्संग: 18 से 20 मार्च को शिवाजीनगर प्रखंड में
समस्तीपुर: शिवाजीनगर प्रखंड के कॉलेज परिसर व +2उच्च विद्यालय में परिसर में अगले महीने 18 से 20 मार्च को “अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक महाधिवेशन”का आयोजन किया जा रहा है। शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झुठ से भ्रम पैदा होता है भ्रम से बुद्धि व्यग्र होता है बुद्धि व्यग्र होने से नकारात्मक तर्क बनता है और नकारात्मक तर्क करते रहने से मानव का विनाश हो जाता है।
लेकिन अध्यात्मिक गुरु का संग करने से झुठ भ्रम व्यग्र बुद्धि तथा नकारात्मक तर्क खत्म हो जाता है तथा मानवता जीवन में सजग हो जाता है। इसलिए अगले महीने 18 से 20 मार्च दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक महाधिवेशन तदर्थ समिति, शिवाजीनगर के तहत शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन कॉलेज परिसर व +2उच्च विद्यालय में परिसर में किया जाएगा।
तीन दिवसीय संतमत सत्संग में पूज्य आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज, स्वामी दिनेशानंद जी महाराज व अन्य साधु महात्माओं का शुभागमन हो रहा है। संतमत सत्संग में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 2:00 बजे से 5:30 बजे तक आध्यात्मिक, कीर्तन, भजन, ग्रंथ, पाठ व प्रवचन होगा। आप सब इस पावन शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित पधार कर उनके दर्शन एवं प्रवचन से लाभ उठाएं ।