पोषण आहार वितरण केन्द्र का हुआ शुभारंभ
Samastipur : जिले में आज पोषण आहार वितरण केन्द्र मुसापुर के शिवपूरी पुरानी गैस गोदाम के निकट भव्य उदघाटन डॉक्टर आर के तिवारी राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय पूसा, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रबंध निदेशक पोषण आहार श्रीमती रेखा पटेल व आचार्य मोदिनी कांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता आ के पटेल निदेशक विपणन पोषण आहार ने किया। वहीं संचालन अविनाश कुमार सिंह उर्फ बादल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समस्तीपुर उप मेयर राम बालक पासवान ने कहा की आज हमारा समाज मोटे अनाज से मुंह मोड़ चुका है ।
जिसका परिणाम है कि आज लोग तरह तरह कि बीमारियों से ग्राषित हो रहें हैं जिसका अब एक हीं समाधान है मोटी अनाज का उपयोग जिसमें कौनी, मरुआ, बाजरा, कुदो, ज्वार, कुटकी, सामा आदि मोटी अनाज सामिल है ।
जिसे खाकर लोग अपनी सौ साल से भी अधिक जिंदा रहा करते थे । जिसको देखते हुए आज मोटे अनाज का वितरण केंद्र प्रॉपराइटर मोदिनी कांत झा के द्वारा खोली गई है ।