समस्तीपुर / शिवाजीनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड नियोजन इकाई सचिव हरि ओम शरण ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरापुर के शिक्षक कुवर कन्हैया सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घिवाही में स्थानांतरण किया। जहां सहायक शिक्षक कुवर कन्हैया सिंह ने प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के पास जाकर विद्यालय में योगदान कर लिया।
वीडियो के कार्यालय आदेश पत्रांक 997 दिनाक 1-06-023 में दर्शाया गया है कि जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, कर्मियों एवं विद्यालय के छात्र छत्राओं से प्राप्त शिकायतों के आलोक में पदाधिकारियों के द्वारा किए गए जांच के क्रम में सेवा संघीता के विरुद्ध आचरण किए जाने का दोषी पाए जाने की स्थिति में सहायक शिक्षक कुवर कन्हैया सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा सर्त नियमावली 2020 के कंडिका 15 (।।।) में निहित प्रावधानों के आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा सर्वसम्मति से स्थानांतरण का निर्णय लिया गया.
शिक्षक कुवर कन्हैया सिंह को नियोजन इकाई के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में कर्तव्य के प्रति निष्ठा नहीं रखने निर्धारित आचरण संहिता का निर्वहन नहीं करने की स्थिति में शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 के आलोक में निलंबन व सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
पत्र के आलोक में वे स्वत: विरमित कर दिए गए जहां शिक्षक ने 3 जून को अपना योगदान कर लिया अब उनकी अनुपस्थिति विवरणी उत्क्रमित मध्य विद्यालय घिवाही के प्रधानाध्यापक के द्वारा ही दी जाएगी।