समस्तीपुर / शिवाजीनगर : शिवाजीनगर प्रखंड के अनतर्गत दसौत पंचायत टोला हनुमान स्थान वार्ड नंबर 11 भोला यादव के घर में अचानक आग लग गई। आग किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों, महिला और बच्चे के मदत से चापालकल के पानी से आग पर पाया गया काबू घर में आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गई। क्योंकि आग भयानक रूप ले चुकी थी। अगर समय रहते काबू पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती।
आग लगने से एक चौकी पूरी तरह हुई छती, रहने वाले घर में भी लगी आग उसपे पाया गया काबू , बखेर पासवान के भुसकार में लगी आग उसमें भी पाई गई काबू लगभग 10 पेड़ में लगी आग खाना पकाने वाला सारा सामान जलकर हुआ राख।
प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार फोन पर ली जानकारी । मौके पर महजूद थे ग्रामीण और मोहल्ले के लोग सुरेश मंडल, बिजेंद्रर मंडल, लालो राय, अभिषेक आनंद, अनिल राय, सुधांशू कर्ण, बखेर पासवान, भोला याद रामटहल कमती, अर्जुन मंडल सीताराम यादव, अजीत यादव, शंकर मंडल साथ मे कई महिला, बच्चे थे मौके पर थी महजूद सभी के प्रयास से पाया गया आग पर काबू।
भोला यादव का कहना है कि आग से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। पहले ही उसकी आर्थिक हालत खराब थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भोला यादव की आर्थिक मदद की जाए।