बिहारमुजफ्फरपुरराष्ट्रीय समाचारसमाचार

बागमती नदी हादसा में 11 अब भी लापता समय बचाने नाव से स्कूल जाते थे बच्चे

मुजफ्फरपुर 11 लोग लापता इनमें कई स्कूली के बच्चे भी लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है -प्रणव कुमार, डीएम

मुजफ्फरपुर : दरभंगा रोड में बेनीबाद के पास मधुरपट्टी से भटगामा जा रही नाव पलट गई। नाव पर स्कूली बच्चों व महिलाओं समेत 30 से अधिक लोग सवार थे। सुबह करीब 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में नाव पर सवार स्कूली बच्चों समेत 11 लोग लापता हैं। घटना में कम से कम 20 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में दजर्लनभर स्कूली बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएपाऊ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि उसे देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।

मधुरपट्टी गांव के लोगों को स्कूल या बाजार के लिए भटगामा की ओर जाना होता है। सड़क से वहां जाना करीब दस किमी पड़ता है। इसलिए लोग नाव से भटगामा घाट पार कर उस ओर जाते हैं। उस पार स्थित बलौर हाई स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चे भी समय बचाने के लिए नाव का ही सहारा लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नदी पर पुल बनाने की मांग बार-बार की जाती रही है, इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

मधुरपट्टी गांव के करीब 30 लोग सुबह नाव पर सवार होकर भटगामा घाट की ओर रवाना हुए। इनमें पास के बलौर हाईस्कूल में 10वीं का फॉर्म भरने जा रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। नाव बागमती नदी के दूसरे किनारे पहुंच कर बांध को बचाने के लिए बनी दीवार से टकराकर टूट गई। इसके बाद नाव पलट गई, जिससे कई सवार डूबती नाव के नीचे आ गये। घटना के बाद हुई खोजबीन में पता चला कि नाव पर सवार 11 लोग लापता हैं, जिनके डूब जाने की आशंका है। लापता बच्चे और ग्रामीणों में सभी मधुरपट्टी गांव के हैं। 

यह भी पढ़ें  थानेश्वर मंदिर: शांभवी का परिवार, बेटी की जीत पर मंत्री ने किया रूद्राभिषेक

घटना के करीब दो घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मोटरबोट से तलाशी अभियान चला रही है। शाम सात बजे तक लापता लोगों को नहीं ढूंढा जा सका था। घटना में नाविक हरिकिशोर सहनी बच गया है। नाविक ने बताया कि उसने चार लोगों की जान बचाई। घटनास्थल पर डीएम, डीडीसी, एसडीएम सहित सांसद व विधायक भी पहुंच गये और घटना की जानकारी ली। राहत व बचासव दल के अलावा प्रशासन की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

यह भी पढ़ें  जनता से धोखा करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता जरूर सबक सिखाएगी - सम्राट चौधरी

हादसे के बाद ग्रामीण लोगों को बचाने उमड़ पड़े। पिंटू सहनी नाम के एक युवक ने नदी में कूदकर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद वह फिर दो ब्च्यियों को बचाने के प्रयास में खुद पानी में समा गया। उसका भी कुछ पता नहीं चल सका है। नाव पर सवार 11 लोग लापता है। इनमें कई स्कूली बच्चे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है – प्रणव कुमार, डीएम

यह भी पढ़ें  मुखिया प्रतिनिधि की हत्या एक जख्मी

लापता लोगों ऋतेश कुमार-पिता राम जीवन राय, बेबी कुमारी-पिता जगदीश राय, गणिता देवी-पति राम दयाल चौपाल, सुष्मिता कुमारी-पिता लक्ष्मी राय, शिवजी चौपाल-पिता ध्यानी चौपाल, शमशुल-पिता अय्यूब, सजदा बानो-पिता मो. सफी, वसीम-पिता मो. इस्माईल, अजमत-पिता मो. नौशाद, पिंटू सहनी-पिता राजदेव सहनी, कामिनी कुमारी-पिता राजेश राय।

Gaam Ghar News Desk

गाम घर न्यूज़ डेस्क के साथ भारत और दुनिया भर से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज़ और विकास पर नज़र रखें। राजनीति, एंटरटेनमेंट और नीतियों से लेकर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण तक, स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय घटनाओं और वैश्विक मामलों तक, हमने आपको कवर किया है। Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Gaam Ghar' newsdesk. From politics , entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button