प्रतिबंधित कछुए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित जंगली कछुए के साथ दो तस्करों को भारत-नेपाल सीमा के पास से एसएसबी ने पकड़ा
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 48वीं बटालियन एसएसबी, जयनगर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी पिपरौन के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक जंगली कछुआ के साथ दो तस्करों को भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-284/35 से लगभग 60 मीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर गिरफ्तार किया है।
ये तस्कर कछुए को तस्करी कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे थे। गिरफ्तार तस्कर संतोष कुमार मंडल, पिता का नाम-जुगल मंडल,उम्र-40वर्ष, गांव व डाकघर-वार्ड न-2, जनकपुर, धनुषा (नेपाल) एवं विश्वजीत कुमार राय, पिता का नाम-जागेश्वर राय,उम्र-30वर्ष,गांव और डाकघर-वार्ड न-02,जनकपुर,धनुषा(नेपाल) को जब्त किए गए कछुए को वन विभाग कार्यालय, बेनीपट्टी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है।
इस सम्बन्ध में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48 बटालियन एसएसबी, जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली वन्य जीव तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के द्वारा गश्ती तेज कर दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग सके।