Samastipur : राO विद्यापति +2 उच्च विद्यालय विद्यापति नगर में विद्यालय स्थित सभागार में किया गया जिसका “नेतृत्व विद्यापति नगर प्रखंड के शेरपुर ग्राम निवासी आपदा मित्र श्री रोशन कुमार झा एवं हसनपुर प्रखंड के मौजी ग्राम निवासी आपदा मित्र संतोष कुमार” अपने दो सहयोगी आपदा मित्र शहुलदेव साह एवं सरोज कुमार साह के साथ किया.
आपदा प्रबंधन के उक्त कार्यक्रम में श्री रोशन कुमार झा ने प्राकृतिक आपदा बाढ़ के विषय में तथा संतोष कुमार ने भूकंप के विषय में सैद्धांतिक जानकारी देते हुए प्रायोगिक कार्य के रूप में “मॉक ड्रिल झुको ढको पकड़ो का प्रशिक्षण दिया एवं हड्डी टूट जाने की स्थिति को स्थिरता प्रदान करने हेतु खपच्ची का प्रयोग सिखाया.
वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या अमित भूषण ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह सुरक्षित शनिवार के माध्यम से बच्चों को विभिन्न आपदाओं के बारे में खुद बचे और दूसरे को बचाएं का गुर सिखाया जाता हैं। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 750 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया.