Entertainment : कहते हैं कि जा पर कृपा राम की होई , ता पर कृपा करें सब कोई , यही लोकोक्ति आज माधव एस राजपूत पर साक्षात चरितार्थ हो रही है । भगवान श्रीराम की कृपा आजकल माधव पर जमकर बरस रही है तभी तो वे आजकल श्रीराम की भक्ति में लीन होकर उनका ही गुणगान कर रहे हैं । बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले मल्टीटैलेंटेड गीतकार, संगीतकार व गायक माधव एस राजपूत आजकल अयोध्या के श्रीराम नाम से वीडियो एलबम की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस वीडियो सॉन्ग को भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार सह गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के ऊपर ही फिल्माया जाएगा। यह शूटिंग आगामी 21 व 22 ऑक्टूबर को गोरखपुर के राजघाट में की जाएगी ।
माधव एस राजपूत बिहार के भागलपुर से आते हैं जहां से मशहूर फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा आती हैं और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा का ननिहाल भी भागलपुर में ही है । भागलपुर पूरी दुनिया मे अपने सिल्क के उत्पादन के लिए जाना जाता रहा है , लेकिन विगत दिनों में जिस तरह से यहां से फिल्मी कलाकारों, संगीतकारों का अभ्युदय हुआ है तो अब लगता है कि आने वाले समय मे भागलपुर अपने फिल्मी बैकग्राउंड के लिए भी जाना जाएगा ।
इसी भागलपुर जिले में स्थित सुल्तानगंज है जहाँ से जल उठाकर भगवान शिव के भक्त 110 किलोमीटर की लंबी यात्रा करके देवघर जलार्पण को जाते हैं । माधव एस राजपूत ने कहा कि उनके अगले कुछ प्रोजेक्ट्स में सुल्तानगंज को भी ध्यान में रखा जा रहा है जिसपर जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है । रवि किशन संग इस अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग करने के बारे में बात करते हुए माधव एस राजपूत ने बताया कि इस गीत का कॉन्सेप्ट ही ऐसा दमदार था कि इसमें एक भरपूर एनर्जेटिक अभिनेता की आवश्यकता थी जिसमें रवि किशन एकद्दम फिट बैठते हैं ।
रवि किशन का शारीरिक शैष्ठव, भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा भक्ति और काम के प्रति समर्पण ही इस गाने को लेकर उनके अप्रोच का कारण बना । वे ही इस गाने के साथ सम्पूर्ण न्याय कर सकते हैं । माधव कहते हैं कि हम इस गाने को भगवान श्रीराम को समर्पित करने वाले हैं और आगामी जनवरी में होने वाले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी यह गाना मुख्य आकर्षण रहेगा।
अयोध्या के श्रीराम वीडियो सॉन्ग से पहले कई बड़ी हिट गीतों के संगीत और अपनी आवाज़ दे चुके माधव एस राजपूत संगीत जगत में एक जाना पहचाना नाम है, बॉलीवुड में कई हिट गीतों में इन्होंने अपनी संगीत से छाप छोड़ी है । श्री मोंगस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अयोध्या के श्रीराम के निर्माता हैं निरंजन कुमार सिन्हा । हिंदुत्व की अलख जगाती इस भक्तिमय प्रस्तुति अयोध्या में श्रीराम के गायक और संगीत निर्देशक माधव एस राजपूत हैं जिसे लिखा है मीनाक्षी एसआर व प्रणव वत्स ने ।
अयोध्या के श्रीराम के क्रिएटिव डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान , प्रोडक्शन हेड हैं अखिलेश राय व कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता । अयोध्या के श्रीराम के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।