Entertainment / Bhojpuri : राम शर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी की चार्मिंग अभिनेत्री काजल राघवानी और हैंडसम हंक अभिनेता कुन्दन भारद्वाज स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘सुरताल’ की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री एक दूसरे के साथ सुर और ताल मिलते नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी बहुत ही यूनिक होने वाली हैं। जैसा कि फिल्म के टाइटल से प्रतीत हो रहा है कि ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा होने वाली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्कि सुरताल एक पारिवारिक परिवेश वाली फिल्म है। जिसमें दर्शकों को लव इमोशन और फ़ैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा।
इस फ़िल्म के निर्माता एनआरआई राम शर्मा ने कहा कि इस फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक परिवेश को ध्यान में रखकर लिखी गई है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है। मेगा बजट होने के साथ साथ जब दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में देखें तो इसकी भव्यता स्क्रीन पर नजर आएगी। जिससे दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाय और दूसरी वजह यह भी है कि इससे भोजपुरी फिल्मों का स्तर काफी ऊंचा उठेगा। इस फ़िल्म को हम देश के साथ विदेश में भी रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि पोलैंड में भी इसको रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के नायक कुन्दन भारद्वाज ने बातचीत के दौरान कहा कि मैंने बॉलीवुड की फिल्मों और टीवी सीरियल में कई किरदार निभाए हैं, लेकिन भोजपुरी माटी का प्रेम मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ खींच लाया है तो समय-समय पर मैं बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों में चैलेंजिंग किरदार में नजर आता रहूंगा। भोजपुरी मेरा पहला प्रेम बन चुका है। यह हमारी भोजपुरी की तीसरी फिल्म है और उम्मीद करता हूँ कि सिनेमाहाल में रिलीज होने वाली यह मेरी पहली भोजपुरी फिल्म बनेगी।
काजल राघवानी ने बताया कि ये फिल्म अपने आप में बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि फिल्म की कहानी बेहद ही शानदार है। जो दर्शकों को परिवार के प्रति अपने प्रेम को और उजागर करेंगी। वही फिल्म में मेरे साथ अभिनेता कुंदन नजर आने वाले हैं, जिनके साथ मैं पहली बार नजर आने वाली हूँ। वे बहुत ही टेलेंटड अभिनेता है। उनकी अभिनय शैली बहुत ही जानदार और शानदार है। ऐसा लग ही नहीं रह कि मैं उनके साथ पहली बार काम कर रही हूं।
वहीं फ़िल्म निर्माता अनिल गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म एक सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इस फ़िल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि दर्शकों को मनोरंजन का फुल पैकेज मिलने वाला है।
सुरताल का डायरेक्टर धनंजय तिवारी, निर्माता एनआरआई राम शर्मा, अनिल गुप्ता हैं। इस फ़िल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, रौशन सिंह ने गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आशुतोष तिवारी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। फिल्म पीआरओ रामचन्द्र यादव, ब्रजेश मेहर हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकर कुंदन भारद्वाज, काजल राघवानी, सौरभ सम्राट, राखी मिश्रा, अनूप अरोरा, राम शर्मा, संजीव सिद्धार्थ, महेश आचार्य, कौशल शर्मा, विजय महादेव गोस्वामी, रागिनी राय, श्रेया पांडेय, मंटू सिंह, इन्द्रसेन यादव, मुन्ना सिंह, सत्या शुक्ला आदि हैं। इस फिल्म में वाराणसी के स्थानीय कलाकारों को भी बेहतरीन किरदार निभाने का मौका दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता एनआरआई राम शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म पवन सिंह स्टारर स्वाभिमान को बेस्ट फ़िल्म और बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट लेखक के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी आने वाली फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ आगामी 17 अप्रैल की पूरे हिंदुस्तान में रिलीज की जाएगी।