Bhojpuriमनोरंजनसमाचार

Bhojpuri: फिल्‍म ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ का ट्रेलर 25 फ़रवरी को होगा रिलीज

संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर दिखेगे इस फिल्म में

Entertainment (Bhojpuri) : दर्शको के काफी इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बस्ती निवासी भोजपुरी के दबंग सुपर स्टार फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल की फिल्म ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ का ट्रेलर 25 फ़रवरी 2024 को अवध गंगा म्यूजिक के यूटुब चैनल पर रिलीज़ किया जायेगा। बता दे की इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में निर्देशक सचिन यादव के निर्देशन में की गई है। इस फिल्म में संग्राम सिंह पटेल एक्ट्रेस प्रतिष्ठा ठाकुर के बॉडी गार्ड के किरदार में नज़र आएंगे और बॉडी गार्ड करते करते एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है।

अवध गंगा फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ संग्राम सिंह पटेल की होम प्रोडक्शन की फिल्म है। यह एक प्‍योर रोम कॉम है, जिसमें एक प्यारी सी कहानी लोगों को दिल को छू लेगी। फिल्‍म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि हमारी भोजपुरी फिल्म ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ बेहद खास और अन्य फिल्मों से अलग है। इसकी पटकथा पर हमने बेहद मेहनत की है।

संग्राम सिंह ने कहा हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्‍म लेकर दर्शकों के पास जाएं, जो दर्शकों का पैसा वसूल करे और उनका भरपूर मनोरंजन हो। इसके बाद वे और लोगों को फिल्‍म देखने को प्रेरित करे। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के बदलते दौर में हमारी फिल्‍म भी बेहद खास है। इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है जो सभी लोगो को पसंद आएगा जिस का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है । यह फिल्म बनकर पूरी तरह तैयार है जो मार्च 2024 में एक साथ बिहार , मुंबई और उत्तर प्रदेश में एक साथ 200 सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद और कई भोजपुरी फिल्मे जैसे ”मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना” ,”सपनों के सफर”,”हाई कोर्ट” ”अब जियब तोहरे खातिर” ,शोला शबनम 2,रघुवंश, ”बलमुआ नदिया पार के” आदि फिमे रिलीज़ होने वाली है। मेरी दो फिल्मे ”टूटे ना सनेहिया हमार” और जनता दरबार रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें  महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं ED ने भेजा समन

निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्म ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ में संग्राम सिंह पटेल के साथ प्रतिष्ठा ठाकुर,अयाज खान,अनूप अरोड़ा,संतोष पहलवान ,विनीत विशाल, बबलू यादव,सत्‍य प्रकाश सिंह,मदन चंद,अभिषेक मिश्रा,रंजीत राज,सतवीर राणा, रुचि सिंह, प्रिया वर्मा ,रितिक वर्मा चौधरी राम सिंह और स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी हैं।

यह भी पढ़ें  संस्कृत को व्यवहार में लाएं : राजेन्द्र विश्ववनाथ आर्लेकर

बता दे की इस फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला करा रहे हैं। फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह पटेल , फिल्म के लेखक मनोज पांडेय हैं। फिल्‍म का संगीत साजन मिश्रा,गीत आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव ने लिखा है। फाइट अरुण सिंह ,नृत्य संतोष सर्वदर्शी और छायांकन डी के शर्मा ने किया हैं।

यह भी पढ़ें  बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button