Nawazuddin Siddiqui : ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये सब कर पाऊंगा”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत जल्द रसिख खान की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 108' में नजर आएंगे
Entertainment : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर उन्हें कभी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो वह किसी के पास कभी भी काम मांगने के लिए नहीं जाएंगे बल्कि खुद अपने पैसों से फिल्म बनाएंगे. चाहे इसके लिए उन्हें पूरी दौलत दांव पर क्यों ना लगानी पड़ जाए.
समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये सब कर पाऊंगा. थोड़ा लेडबैक था, ट्यूबलाइट था. मैं हकलाता था, मुझे चीजें बहुत देर से समझ में आती थीं. मैं जब बहुत गुस्सा होता हूं, तो आज भी हकलाने लगता हूं. 2005 या फिर 2006 के बाद मेरा हकलाना बंद हुआ. शायद ये पहले इनसिक्योरिटी की वजह से हुआ था.
मैं सच कहूं तो अगर कल को मेरे पास काम नहीं रहा, तो मेरे पास इतनी भी हिम्मत नहीं है कि मैं किसी के पास जाकर मांग लूं. मैं किसी से काम नहीं माग सकता हूं. मेरा कहना है कि मैं काम मांगने नहीं जाऊंगा. मैं अपना घर बेचकर सबकुछ बेचकर फिल्म बना लूंगा. मैं जूते बेचकर फिल्म बना लूंगा. फिल्म बनाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दूंगा.
मैं इतना कॉन्फिडेंट हूं अपने काम को लेकर.” नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘एक्टिंग करना इम्पॉर्टेंट हैं. जरूरी नहीं है कि फिल्मों में ही करूं. मैं सड़क पर करूंगा, ट्रेन में करूंगा, बस के ऊपर करूंगा, लेकिन जरूर करूंगा.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत जल्द रसिख खान की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘सेक्शन 108’ में नजर आएंगे. इसमें वह अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.