बिहारराजनीतिसमाचार

तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ का दूसरा चरण

Jan Vishwas Yatra: पहला दिन समस्तीपुर ताजपुर में महागठबंधन ने दिखाया अपना एकता

Jan Vishwas Yatra : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की 20 फरवरी से शुरू जन विश्वास यात्रा का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। कल 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के शुरुआत होगी। दूसरा चरण 28 फरवरी को समाप्त होगा। यात्रा के पहले चरण में तेजस्व यादव ने लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय की गई है।

यह भी पढ़ें  एक चार बच्चों के बाप को एक चार बच्चों की मां से होता है प्यार

तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज यानी 25 फरवरी से शुरू होगा। समापन 28 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में 1400 किमी का रोड शो होगा। दूसरे चरण में आमसभा नहीं होकर सिर्फ रोड शो होगा। इस यात्रा की शुरुआत हाजीपुर से शुरू होगी, जो महुआ, होते हुए समस्तीपुर जिले में प्रवेश करेगी। समस्तीपुर के कोठिया, ताजपुर, मुसरीघरारी होते हुए समस्तीपुर जिला मुख्यालय में प्रवेश करते हुए कल्याणपुर होते हुए दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी।

जहां लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम होगा। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम। 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम। अंतिम दिन 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापसी होगी।

यह भी पढ़ें  सरकार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर फिर 29 IPS अफसरों का ट्रांसफर

 

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button