Patna: बड़ी खबर बिहार शिक्षा विभाग से है जहां सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। दरअसल पहले सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक थी जिसे अब बदलते हुए नया आदेश जारी किया है। बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले आदेश को रद्द कर दिया है।
सरकार का यह आदेश 28 नवंबर 2023 को निकाला गया था। नए नियमों के मुताबिक अब सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही बिहार में सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं चलेंगी। वहीं दूसरी और 4:00 से 4:15 तक का समय होमवर्क और अन्य कार्यों के लिए चुना गया है। इस दौरान बिहार के सरकारी स्कूलों में रोजाना 8 घंटी यानी 8 क्लास की पढ़ाई होगी।
मालूम होगी केके पाठक के इस फैसले के खिलाफ बिहार में शिक्षक से लेकर कई जनप्रतिनिधि तक मुखर हो गए थे। ऐसे में अब अंततः विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का निर्णय लिया है।
संशोधित विद्यालय संचालन समय सारणी जारी आगमन 09:45 बजे पूर्वाह्न और प्रस्थान 04:15 बजे अपराह्न #School #BiharEducationDepartment pic.twitter.com/Yr6MC1qAfl
— Gaam Ghar News – गाम घर न्यूज़ (@gaamgharnews) February 28, 2024