Bhojpuriमनोरंजनसमाचार

मनोज ओझा निर्देशित फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ एडिटिंग हुआ समाप्त

मनोज ओझा निर्देशित प्रोड्यूसर अश्विनी शर्मा की फिल्म 'अठरंगी दुल्हनिया' की एडिटिंग समाप्त

Bhojpuri Film: जीएमए फिल्म्स के बैनर तले बिग लेबल पर उम्दा तकनीकी के साथ बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ की एडिटिंग मुंबई में पूरी कर ली गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में फ़िल्म स्टार आदित्य ओझा और एक्ट्रेस श्रुति राव की केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। अठारह साल बाद वापस डायरेक्शन में उतरे मनोज ओझा निर्देशित प्रोड्यूसर अश्विनी शर्मा की इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्र निर्वाणा विला, बख्शी का तालाब, सीतापुर रोड, सुशांत गोल्फ सिटी, इंदिरा नगर, व्हाइट हाउस सहित कई रमणीय लोकेशन पर की गई है।

इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में पूरे एक महीने तक की गई थी। अब पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तीव्र गति से किया जा रहा है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक परिवेश में भोजपुरिया कल्चर आधारित है, जो भोजपुरी के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकती है। यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

उल्लेखनीय है कि जीएमए फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं। निर्देशक मनोज ओझा हैं। लेखक ज्ञानेश श्रीवास्तव, सभा वर्मा हैं और स्टोरी कॉन्सेप्ट मनोज ओझा का है। संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार शेखर मधुर हैं। डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर प्रसून यादव, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर राजीव सिंह, रिजवान खान, एहसान खान हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग मेकयोरफिल्मइंडिया कर रही है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आदित्य ओझा, तपस शर्मा, श्रुति राव, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, मीनू शर्मा, रिंकू यादव, शकीला माजिद, कविता राज, भावना सिंह, बेबी चाहत हैं।

यह भी पढ़ें  काराकाट में हुआ खेला माले के राजाराम आगे; उपेंद्र व पवन पीछे

निर्देशक मनोज ओझा ने फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ के बारे में कहा कि, ‘फिल्म की कहानी और फ़िल्म का बहुत ही शानदार कम्बीनेशन है। इसकी कहानी पारिवारिक कलह के अनकहे पहलुओं को छुएगी। यह फिल्‍म फैमिली ड्रामा से भरपूर है, इसके हर सीन में ड्रामा है, जोकि दर्शकों का दिल जीत लेगी। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान रखकर बनाई जा रही है। फिल्म की पूरी यूनिट ने फुल एनर्जी के शूटिंग पूरी किया है। उम्मीद है कि जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो फिल्म को देखकर दर्शक पसंद भी करेंगे और अपना आशीर्वाद भी देंगे। लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, देखने के लिए यूटूब – Gaam Ghar News को सब्सक्राइब कीजिए.

यह भी पढ़ें  वेबसिरिज जरासन्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज यूट्यूब चैनल मिथिभोज पर

फ़िल्म निर्माता अश्वनी शर्मा ने बताया कि हमारी यह फिल्म बहुत शानदार है, जो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी। यह एक पारिवारिक फिल्म है। जब डायरेक्टर मनोज ओझा ने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई तभी मुझे फ़िल्म की कहानी और टाइटल बहुत पसंद आ गई थी। उन्होंने  यह भी बताया कि ये फिल्म मैट्रिमोनियल साइड पर होने वाले धोखाधड़ी को भी दर्शता है। ऐसे में यह फिल्म दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगी। सभी कलाकार इस फिल्म को लेकर आशान्वित हैं।

यह भी पढ़ें  देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, भाजपा की मुहर, शपथ की तैयारी

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button