राशि अनुसार करें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी को प्रसन्न
आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" जी ने बताया की अगर आप स्वयं नहीं कर पते है इस तरह पूजा तो आप ब्राम्हण द्वारा करायें पूजा: इसी दिन शुक्र प्रदोष भी है, इस कारण महाशिवरात्रि के पर्व का महत्व काफी बढ़ गया है।
Mahashivratri 2024: हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन शिवभक्त भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं, व्रत वगैरह रखते हैं. दिन के साथ-साथ महाशिवरात्रि की रात को विशेष महत्व दिया गया है। इस रात को जागकर विशेष-पूजा अर्चना करने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि की रात में जागने का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है, बल्कि इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। आइए जानते है आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ से राशि अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी को प्रसन्न करने का तरीका। यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
मेष राशि
इस राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की गुलाल से पूजा करें और “ॐ ममलेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें, आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि
महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के लोग शिव जी का दूध से अभिषेक करें और “ॐ नागेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें, सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
मिथुन राशि
महाशिवरात्रि के दिन मिथुन राशि के जातक शिव जी का गंगा जल से अभिषेक करें और इसके साथ ही “ॐ भूतेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें। लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, देखने के लिए यूटूब – Gaam Ghar News को सब्सक्राइब कीजिए.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिये और महादेव के “द्वादश” नाम का स्मरण करना चाहिये।
सिंह राशि
इस राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का शहद से अभिषेक करें और “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जल में दूध मिलाकर अभिषेक करें और “शिव चालीसा” का पाठ करें।
तुला राशि
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये महादेव का दही से अभिषेक करें और इस दिन “शिवाष्टक” का पाठ करें।
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोग दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करें और “ॐ अंगारेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें।
धनु राशि
महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक करें और “ॐ सोमेश्वरायनम:” मंत्र का जाप करें, सभी इच्छाएं जल्द पूरी होंगी।
मकर राशि
महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि वाले जातक भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें और साथ ही “शिव सहस्त्रनाम” का पाठ करें।
कुंभ राशि
इस राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दूध, दही, शक्कर, घी, शहद इन सभी चीजों से अभिषेक करें इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
मीन राशि
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये महाशिवरात्रि के दिन मौसमी फल के रस से शिव जी का अभिषेक करें, इसके साथ ही “ॐ भामेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें।
आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” जी ने बताया की अगर आप स्वयं नहीं कर पते है इस तरह पूजा तो आप ब्राम्हण द्वारा करायें पूजा। इसी दिन शुक्र प्रदोष भी है, इस कारण महाशिवरात्रि के पर्व का महत्व काफी बढ़ गया है। आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” की मानें तो इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो इस त्योहार को और भी विशेष बना रहा है। मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में मन से किया गया कोई भी काम फलदायी होता है। 8 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:40 से सुबह 10:40 बजे तक रहेगा. इसके अलावा शिवयोग पूरे दिन रहेगा.