Samastipur : शिवाजीनगर प्रखंड अनतर्गत सरहिला गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में आगामी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक उत्सव में विशेष महत्वपूर्ण बैदिक अनुष्ठान होंगे। मुख्य ट्रस्टी शाह क्रामकंडी मीनाक्षी वर्मा ने विधिवत ढंग से बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ करवाया इस अवसर पर उन्होंने कहा 2024 गायत्री महायज्ञ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है।
अब गुरुदेव युग श्रृषि श्री राम शर्मा आचार्य की भविष्यवाणी परिलक्षित होने लगी है 2024 से लेकर 2048 तक धरती पर सतयुग एवं स्वर्ग की अवतरण “होगी इस अवधि में महाकाल का चक्र चलेगा जो भी व्यक्ति साधना आराधना गायत्री महामंत्र अनुष्ठान से जुड़ेंगे उन्हें गायत्री महामंत्र की रक्षा कवच मिल जायेगी।
उन्होंने कहा लोग अब पूर्णतया जग कर गायत्री महामंत्र की जप करेंगे तो उन्हें काफी लाभ मिलेगी। मौके पर मनोरमा दीदी, प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, विनोद कुमार सिंह, जनार्दन मंडल, राम काशी देवी, बालमुकुंद सिंह, मोहन कुमार सिंह, राम पुकार सिंह, बुची देवी, अजय कुमार सिंह, रामकरण मंडल सहित अन्य ग्रामीण एवं गायत्री परिजनों ने भाग लिया।