डॉक्टर रमण: पिछले चार साल में 150 शिविर,18 हजार ग्रामीणों का मुफ्त इलाज
एक डॉक्टर ऐसा भी : पिछले चार साल में 150 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 18 हजार ग्रामीणों का मुफ्त इलाज किया
पटना: स्वास्थ्य सेवा के व्यवसायिकारण के दौर में पटना मे एक ऐसे भी डॉक्टर रमण एक ऐसे मेडिकल पेशेवर हैं जो मानव सेवा को प्राथमिकता देते हैं। पिछले चार सालों में, उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लगभग 18,000 लोगों का मुफ्त जांच और इलाज किया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
उनका उद्देश्य बीमारियों की शुरुआती जांच के माध्यम से इलाज आरंभ करना है एवं लम्बी बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर इत्यादि के रोगी के लिए समय समय पर निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना और नियमित दवा का सेवन करने के लिए मरीज को प्रेरित करना है ताकि बीमारी जानलेवा नहीं बने। डॉ रमण ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को बभनपुरा गाँव में और प्रत्येक रविवार को दानपुर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इन शिविरों में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, आँख की जांच और ईसीजी कान की जांच की जाती है। इसके अलावा, बिहार के विभिन्न जिलों के गाँवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में आने वाले हर व्यक्ति को उचित सलाह और नि:शुल्क दवाइयाँ दी जाती हैं।
डॉ रमण ने अपनी एमडी की पढ़ाई एम्स पटना से की है और वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मिलने वाली सैलरी का बड़ा हिस्सा (70-80%) ग्रामीण एवं असहाय लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाता है। डॉ रमण ने 150वें स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया और उन्हें उचित सलाह और नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की। इस मौके पर संजय कुमार, डॉ विक्रम, डॉ रंजीत, डॉ प्रकाश, शंकर, सुधाकर, आनंद , राजू मौजूद रहे।