Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार की पांच संसदीय सीटों झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने बूथ पर वोटिंग की तैयारी पूरी की है। इन सीटों पर 54 प्रत्याशियों में से तीन महिला हैं, 19 निर्दलीय और 21 विभिन्न दलों से। 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से हैं।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
झंझारपुर में महागठबंधन की ओर से वीआईपी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ और जेडीयू के रामप्रीत मंडल मैदान में हैं। खगड़िया में लोजपा के राजेश वर्मा और सीपीआई (एम) के संजय कुमार कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं। सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामैत और आईएनडीआईए की ओर से राजद के चंद्रहास चौपाल आमने सामने होंगे। मधेपुरा में जदयू के दिनेश चंद्र यादव और राजद के कुमार चंद्रदीप मैदान में हैं। अररिया में राजद ने शाहनवाज आलम को टिकट दिया है और भाजपा ने प्रदीप सिंह पर भरोसा जताया है।
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के बेला कचहरी टोला समुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 210 पर, क्षेत्र के पूर्व विधायक राम करण पासवान ने 85 वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलते हुए देखे गए। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के मंगरूनी पंचयात भवन के बूथ संख्या 98 और 99 में, एक बुजुर्ग महिला मतदाता को उठाकर गोद में बूथ तक ले जाते हुए उनके पुत्र की दृश्य आया। खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 210 पर, समुदायिक भवन बेला मतदान केंद्र पर दिव्यांग कपालेश्वरी कुमारी को परिजनों के मतदान कराने के लिए ठेले पर लेकर गए गए। विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने अपने मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया।करहारा पंचायत के बूथ संख्या 277 पर ग्रामीणों ने पुल और सड़क के मुद्दे को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया है। अब तक कोई भी वोट नहीं डाला गया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार और अन्य गणमान्य लोग लोगों को वोटिंग के लिए समझा रहे हैं। समस्तीपुर जिले के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर में महिलाओं का मतदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखा गया: पहले मतदान, फिर जलपान – यहाँ की नारी शक्ति का प्रतिष्ठान है।
पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान
झंझारपुर सीट : 10.41 प्रतिशत
अररिया सीट : 11.41 प्रतिशत
सुपौल सीट : 10.97 प्रतिशत
मधेपुरा सीट : 10.71 प्रतिशत
खगड़िया सीट : 10.41 प्रतिशत