Bollywood Movie Reviews Kartam Bhugtam : IMDB Critic Review Cast - Vijay Raaz, Shreyas Talpade, Madhoo, Aksha Pardasany, Gaurav Daagar, Rohann Sharma Director - Soham Shah Producer - Runtime 131 minutes RATING 2/5 GAAM GHAR News
Entertainment / Bollywood Movie Kartam Bhugtam Reviews : श्रेयश तलपड़े (Shreyas Talpade) की नई फिल्म करतम भुगतम (Kartam Bhugtam) रिलीज हो चुकी है । फिल्म की कहानी ईश्वर और ज्योतिष में आस्था रखने पर आधारित है फिल्म का विषय बहुत अच्छा है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि किसी भी इंसान को पूजा-पाठ या ज्योतिष में विश्वास रखना चाहिए या नहीं, अगर रखना चाहिए तो कितना कहीं ऐसा तो नहीं कि आप पूजा-पाठ, ज्योतिष या किसी बाबा के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी तो नहीं खराब कर रहे हैं ? फिल्म के कहानी की शुरुआत होती है विदेश से श्रेयस के घर लौटने से श्रेयश की मां बचपन में ही मर जाती है और श्रेयस को उसके पिता पालपोस कर बड़ा करते हैं, श्रेयस पढ़-लिख कर विदेश में जॉब करने चला जाता है इसी बीच कोविड जैसी महामारी आती है और श्रेयस के पिता भी चल बसते हैं ।
फिर श्रेयस विदेश से इंडिया लौटता है अपनी पैतृक संपत्ति और पिता की जमा पूंजी लेने लेकिन श्रेयस का सारा काम किसी न किसी कारण रुक जाता है, इसी बीच श्रेयस की मुलाकात विजय राज से होती है जो एक ज्योतिष है । ऐसे तो श्रेयस इन चीजों में विश्वास नहीं रखता है लेकिन कहते हैं न मरता क्या नहीं करता श्रेयस विजय के बताए रास्ते पर चलने लगता है और संयोगवश उसका रुका हुआ काम भी होने लगता है श्रेयस इस बात से इतना प्रभावित होता है कि अंधविश्वास के अंधकार में डूब जाता है ।
जब ये बात अक्ष परदासनी को पता चलता है तो वो भी इंडिया आती है और श्रेयस का इलाज इलाज करवाती है तब जाकर श्रेयस ठीक होता हैं । फिल्म की कहानी अच्छी है बस कुछ जगहों में सीन का दोहराव देखने को मिलता है, इसके साथ ही फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है ऐसा लगता है जैसे फिल्म के पहले हाफ को बहुत ज्यादा खींचने की कोशिश की गई है इससे अच्छा होता फिल्म की समय अवधि कम कर दी जाती । फिल्म का निर्देशन सोहम पी शाह ने किया है और फिल्म की कहानी भी शाह ने ही लिखी है ।
फिल्म की पटकथा लेखन में जो कमी रह गई थी शाह उसे अपनी निर्देशन से भी पूरी नहीं कर पाए और कुछ सीन्स का दोहराव एक दूसरी कमी है । जहां तक फिल्म कलाकारों के अभिनय का सवाल है तो श्रेयस तलपड़े ने शानदार काम किया है । श्रेयस अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं इसके विपरित ज्योतिष के रूप में विजय राज ने भी शानदार अभिनय किया है अक्ष परदासनी ने भी अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ये उनके करिअर के लिए बहुत अच्छा है ।वहीं विजय राज (Vijay Raaz) की पत्नी के रूप में मधु (Madhoo) ने भी बेहतरीन अभिनय किया है फिल्म संगीत की बात करें तो फिल्म संगीत शानदार तो नहीं लेकिन माध्यम है जो चुभती नहीं हैं । कुलमिलाकर फिल्म की कहानी और फिल्म में आपको अच्छा अभिनय देखने को मिलता है । अगर फिल्म के रेटिंग की बटबकरें तो फिल्म को 2.5 स्टार मिलने चाहिए । (This review is featured in IMDb Critics Reviews)