Love, Sitara; तीन पीढ़ियों का अनोखा संगम, सितारा
सितारों की तरह चमकी सोनाली कुलकर्णी
Bollywood Movie Reviews Love Sitara : IMDB Critic Review Cast - Sobhita Dhulipala, Rajeev Siddhartha, Sonali Kulkarni, Sankar Induchoodan, Tamara Dsouza, Director - Vandana Kataria Producer - Ronnie Screwvala Runtime 105 minutes RATING 6.5/5 GAAM GHAR News
Entertainment / Bollywood Movie Love Sitara Reviews : लव सितारा (Love Sitara) एक महिला प्रधान फिल्म है जो ओटीटी जी 5 पर रिलीज हो चुकी है, फिल्म की कहानी सोनिया बहल, वंदना कटारिया, हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने मिलकर लिखा है, वहीं फिल्म का निर्देशन खुद वंदना कटारिया ने किया है । फिल्म की कहानी सोनाली कुलकर्णी (सितारा) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमे उसकी नानी,मां और मौसी की अहम भूमिका है कुल मिलाकर लव सितारा तीन पीढ़ियों की कहानी है ।
सितारा एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है जो मुंबई में रहती है उसका एक ब्वॉयफ्रेंड भी है सितारा अपने फील्ड में बहुत नाम कमा चुकी है लेकिन अपने ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर भी शादी नहीं करना चाहती है । लेकिन जब उसे पता चलता है कि वो प्रेगनेंट है तो शादी के लिए तैयार हो जाती है और चाहती है कि जल्दी से जल्दी शादी हो जाए।
जब शादी की बात आती है तो सितारा के बिजनेसमैन पिता उसकी शादी मुंबई में ही धूमधाम से करना चाहते हैं लेकिन सितारा चाहती है कि उसकी शादी उसके नानी के घर केरल के एक छोटे से गांव में हो । सितारा अपने परिवार के साथ केरल अपनी नानी के घर आ जाती है, वहां उसे इसकी मौसी के रिश्तों के बारे में पता चलता है । फिल्म की कहानी में सितारा उसकी नानी, मौसी और उसकी मां सबकी अपनी-अपनी अलग कहानी है । फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों पर जरूर लिखी गई है लेकिन दूसरी फिल्मों से अलग है जो कि दिलचस्प है, फिल्म शुरू से ही आपको जोड़ लेती है लेकिन फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है ।
वहीं वंदना कटारिया ने रिश्तों की सारी गुत्थी को एक बार ही खोला है अगर बारी-बारी से सबके अतीत को सामने लाया जाता तो फिल्म की शुरुआत धीमी नहीं होती और लव सितारा एक बेहतरीन फिल्म होती । फिल्म में सोनाली कुलकर्णी ने शानदार काम किया है वहीं बी जयश्री की बात करें तो उनकी अदाकारी उम्दा है साथ ही सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है ।
केरल का लोकेशन और अच्छे सेनेमेटोग्राफी का संगम भी आपको देखने को मिलेगा जो आपको फिल्म से बांधने में काफी हद तक सहायक है । फिल्म संगीत फिल्म के हिसाब से ठीक-ठाक चलती है लेकिन फिल्म संगीत में कुछ खास नहीं है जो आपके जेहन में उतर सके । फिल्म के रेटिंग की बात करें तो फिल्म को 3 स्टार मिलने चाहिए । (This review is featured in IMDb Critics Reviews)