समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित पीर स्थान के पास बुधवार देर रात हुई आग लगने की घटना में एक कपड़े की दुकान समेत पांच दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। इस अगलगी में करीब 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। जली हुई दुकानों में फल, श्रृंगार, कपड़े की दुकानें और एक होटल शामिल हैं। आग बुझाने की कोशिश के दौरान एक फल दुकानदार भी झुलस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में जिन दुकानों का नुकसान हुआ उनमें दिलीप शाह की फल दुकान, धर्मशिला देवी की श्रृंगार दुकान, सोनू कुमार की फल दुकान, मुकेश कुमार और किशन कुमार की कपड़े की दुकान और सोनू कुमार की चाय नाश्ते की दुकान शामिल हैं।
आग लगने की घटना का विवरण
पीड़ित फल दुकानदार दिलीप शाह ने बताया कि बुधवार रात करीब 2 बजे उसे अचानक गर्माहट महसूस हुई और जब उसकी नींद खुली तो उसकी दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला और अपनी दुकान का सामान बचाने की कोशिश करने लगा। दुर्गा पूजा को लेकर उसने एक दिन पहले ही करीब ढाई लाख रुपये का फल मंगवाया था, जिसे बाहर निकालने की कोशिश में वह झुलस गया और बेहोश हो गया। जब उसे होश आया, तब तक उसकी दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
महिला दुकानदार धर्मशिला देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनज़र उसने अपनी श्रृंगार की दुकान के लिए नया स्टॉक मंगवाया था। जब वह सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंची, तो उसने देखा कि उसकी दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी उसे दुकान पर आने के बाद मिली।
आग लगने का कारण अब तक अस्पष्ट
अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। दुकानदारों का मानना है कि आग होटल से शुरू हुई और धीरे-धीरे आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उधर, पीड़ित दुकानदारों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।