पटना: राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दिनदहाड़े एक छात्र का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीटा गया। यह घटना पटना कॉलेज के ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के पास की है, जहां सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने हथियारों के बल पर अमन कुमार लाल को अगवा किया। बाइक पर बिठाकर उसे सैदपुर हॉस्टल ले जाया गया और वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। अमन की स्थिति गंभीर है, और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पीरबहोर और बहादुरपुर थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम ने सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की। हॉस्टल के एक कमरे से अमन को बरामद किया गया। पुलिस ने हॉस्टल के सभी कमरों की तलाशी ली और चार संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए छात्रों से पीरबहोर थाने में पूछताछ जारी है।
चार बाइक से पहुंचे थे हथियारबंद छात्र
अमन कुमार पटना के गर्दनीबाग इलाके का रहने वाला है और पटना कॉलेज से ज्योग्राफी में ऑनर्स कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना में चार बाइक सवार हथियारबंद छात्रों ने हिस्सा लिया, जो बेगूसराय और समस्तीपुर के बताए जा रहे हैं। सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में टाउन डीएसपी-1 अशोक कुमार सिंह की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
हर्ष राज हत्याकांड से जुड़ा मामला
अमन पर हुए हमले का संबंध हर्ष राज हत्याकांड से बताया जा रहा है। टाउन डीएसपी के अनुसार, अमन कुमार ने दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया स्टेटस में हर्ष राज हत्याकांड के आरोपी चंदन कुमार की तस्वीर लगाई थी। इसी वजह से इस हमले को बदले की भावना से अंजाम दिया गया। हर्ष राज की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन चंदन की तस्वीर स्टेटस पर लगाने की वजह से अमन को निशाना बनाया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।