समस्तीपुर/रोसड़ा : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मिश्रौलिया गांव के निकट छापेमारी कर इन बदमाशों को दबोचा। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन बाइक, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में साजन कुमार (22), नंदन कुमार (19), मकसूदन कुमार (24), और चंदन कुमार (18) शामिल हैं।
तलाशी में हथियार और लूट का सामान बरामद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 14 अक्तूबर की शाम 5 बजे विभूतिपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि मिश्रौलिया स्थित तालाब के पास कुछ बदमाश बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा। तलाशी में साजन कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद हुआ, जबकि मकसूदन कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा और नंदन कुमार के पास से एक कट्टा व एक जिंदा गोली मिली।
लूट की वारदातों में संलिप्तता की कबूली
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 10 अक्तूबर को टभका गांव के पास एक युवक-युवती के साथ मारपीट कर उनकी बाइक, मोबाइल, और पर्स लूटने की बात स्वीकार की। इसके बाद अगले दिन बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र में भी उन्होंने एक और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं के संबंध में विभूतिपुर थाने में कांड संख्या 346/24 और मंसूरचक थाने में कांड संख्या 106/24 दर्ज है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर किए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यहां क्लिक कर हमारे Youtube चैनेल से जुड़े
छापेमारी टीम की सक्रियता
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ विभूतिपुर थाने में कांड संख्या 348/24 दर्ज कर ली गई है। छापेमारी टीम में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पुअनि रविकांत कुमार, परि पुअनि राहुल कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का यह अभियान अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने में सफल रहा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।