समस्तीपुर : जिले में छठ महापर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिजली सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों के आसपास लोहे की ग्रिल लगाकर घेराबंदी करवाई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने जानकारी दी कि प्रमुख धार्मिक स्थलों, स्कूल-कॉलेज और चौक-चौराहों पर यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इससे पहले बिजली करंट लगने की घटनाओं को लेकर आवारा पशुओं से संबंधित शिकायतें आ रही थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के निर्देश दिए गए थे।
महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। किसी प्रकार की बिजली गड़बड़ी की सूचना के लिए संबंधित प्रमंडलों के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर खाटू श्याम मंदिर, पासवान चौक और मथुरापुर घाट के ट्रांसफार्मरों की घेराबंदी की गई है। अनुरूप टॉकीज घाट, जितवारपुर कोठी घाट और बिसनपुर चौक पोखर घाट पर भी सुरक्षा के लिए गार्ड वायर लगाए गए हैं।
बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि स्मार्ट मीटर मेंटेनेंस के दौरान https://www.nbpdcl.co.in या कार्यालय में उपलब्ध काउंटर का उपयोग करें। समस्याओं के त्वरित समाधान और निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए जिला और प्रमंडल स्तर पर एक-एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।
घाटों पर आपात स्थिति के लिए अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी आकस्मिकता पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके।