PM मोदी 13 नवंबर को दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करेंगे
PM मोदी 13 नवंबर को दरभंगा AIIMS का करेंगे शिलान्यास, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के अधिकारी,
Darbhanga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक परियोजना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दरभंगा पहुंचे। इस दौरान, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, संयुक्त स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह, डायरेक्टर डॉक्टर माधवानंद कार, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शोभन बाईपास स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।’
प्रत्यय अमृत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का दरभंगा दौरा 13 नवंबर को निर्धारित है और इस अवसर पर बिहार के दूसरे एम्स का भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र के लोग लंबे समय से एम्स की स्थापना का इंतजार कर रहे थे, और यह योजना अब जल्द साकार होने जा रही है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिससे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जा सके।’
बिहार सरकार के अधिकारी ने यह भी बताया कि बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 1261 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना शुरू की जा रही है। इसके निर्माण का जिम्मा HSCC (India) Ltd. को सौंपा गया है। केंद्र सरकार ने 25 अक्टूबर को इसके लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदा भी जारी की थी। इस एम्स में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के लिए 600 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था होगी।
एम्स में आईसीयू, क्रिटिकल केयर सहित अन्य विभागों के लिए 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो और ऑप्थालमॉलॉजी के लिए 120 बेड, मेडिसिन के लिए 60 बेड, पीडियाट्रिक्स के लिए 60 बेड, स्त्री रोग व प्रसूति विभाग के लिए 75 बेड और डर्मेटोलॉजी विभाग में 15 बेड उपलब्ध होंगे।
यह एम्स दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगा, जिससे न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे बिहार के लोगों को चिकित्सा उपचार में सहुलियत होगी। शिलान्यास के साथ ही इस परियोजना की कार्यवाही शुरू हो जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा सशक्त होगा।