समस्तीपुर/शिवाजीनगर : प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो झोला और एक लेडीज पर्स में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान 180 एमएल का 94 टेट्रा पैक, कुल 16.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गया।
इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष मोनू राय ने किया। उनके साथ अपर थाना अध्यक्ष मुखराम सिंह और पुलिसकर्मी रविंदर यादव शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी में भटौरा पंचायत के महेशावारा गांव में कुलानंद सिंह की पत्नी महंत्थी देवी के घर से शराब बरामद की। बताया गया है कि महंत्थी देवी बाहर से शराब लाकर बेचने का काम करती थी।
थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महंत्थी देवी के अवैध कारोबार की जानकारी गुप्त सूचना से मिली थी।
छापेमारी के दौरान आरोपी समेत अन्य लोग फरार हो गए, जिससे गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि, पुलिस ने शराब जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।