समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। दाहा टोल स्थित नरेश महतो के घर के पास बाइक और एक अनियंत्रित थार वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सिंघियाघाट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान तकिया निवासी स्वर्गीय मोहम्मद अजीम के पुत्र मासूम राजा उर्फ गुलाब (24) के रूप में हुई है। वह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नवाब आलम के छोटे भाई थे। घायल युवक की पहचान यशवंत दाहा (22) के रूप में हुई, जिसका इलाज डीएमसीएच में जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृ’तक मासूम राजा दो बच्चों के पिता थे। उनके पुत्रों में एक ढाई साल का और दूसरा मात्र डेढ़ माह का है। घटना के बाद पत्नी अजमेरी खातुन और माता नासरा बानो समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय सरपंच अरविंद कुमार और जदयू नेता यूनूस खान ने भी परिवार को सांत्वना दी।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पल्सर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।