बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 26 नवंबर को जारी हुआ, जिसमें सीतामढ़ी जिले के रायपुर गांव के उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया। उनकी यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी गर्व की बात है। उज्जवल ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है।
साधारण परिवार से असाधारण सफलता तक
उज्जवल के पिता सुबोध कुमार गांव में बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं, जबकि उनकी मां एक आंगनबाड़ी सेविका हैं। एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले उज्जवल फिलहाल प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। डीएसपी बनने पर उन्होंने कहा, “मुझे अपनी सफलता का यकीन था, लेकिन टॉपर बनना मेरी कल्पना से परे था।”
रिश्तेदारों के तंज से प्रेरणा
अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए उज्जवल ने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा में थे, तो कुछ रिश्तेदार उन्हें पढ़ाई में कमजोर बताते थे। बाद में जब उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद नौकरी छोड़ी, तो भी उनके माता-पिता को आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन उनके परिवार ने हमेशा उन पर विश्वास बनाए रखा। यह विश्वास ही उनकी प्रेरणा बना और उन्होंने साबित कर दिया कि सही दिशा और मेहनत से सब कुछ संभव है।
हिंदी मीडियम से रचा इतिहास
उज्जवल ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी हिंदी मीडियम का छात्र बीपीएससी टॉपर नहीं बना था। उनकी यह उपलब्धि हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि भाषा सफलता में बाधा नहीं है।
संघर्ष से मिली सफलता
उज्जवल की सफलता की कहानी संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद नौकरी छोड़कर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी की। इस दौरान उन्होंने अपनी असफलताओं से सीखते हुए लगातार मेहनत की।
परिवार का अहम योगदान
उज्जवल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई-बहनों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया और उनका विश्वास कभी कमजोर नहीं होने दिया।
प्रेरणा बनी उज्जवल की कहानी
BPSC टॉपर उज्जवल कुमार की कहानी देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि कठिनाइयों और आलोचनाओं को ताकत बनाकर अपने सपनों को हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता साधारण से असाधारण बनने की एक अद्भुत मिसाल है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।