समस्तीपुर : जिला पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन से उनके धर्मपुर स्थित आवास पर भेंट कर आभार व्यक्त किया। विधायक शाहीन ने हाल ही में बिहार विधान सभा में पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं और मांगों को जोरदार ढंग से उठाया था, जिसके लिए संघ ने उनका धन्यवाद किया।
पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि विधायक ने सदन में पंचायत प्रतिनिधियों की दयनीय स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि कागजों पर पंच-सरपंच को अधिकार दिए गए हैं, लेकिन इन्हें जमीन पर लागू नहीं होने दिया जा रहा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को थाना और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित सम्मान न दिए जाने की समस्या को भी उजागर किया।
विधायक शाहीन ने सदन में कहा था कि पंचायतों में न्याय और विकास सुनिश्चित करने के लिए सरपंच का चुनाव हुआ था, लेकिन उन्हें आवश्यक अधिकार और संसाधन नहीं दिए गए। इसके कारण न्यायालयों का बोझ भी कम नहीं हो पाया। पंचायत प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगों में सरपंचों को मजिस्ट्रेट पावर देने, ग्राम कचहरी में पुलिस, चौकीदार और ग्राम रक्षादल की नियुक्ति, भंडारपाल, आदेशपाल, भूमापक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था, और अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह वेतन, भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य और बीमा सुविधा प्रदान करना शामिल है।
महेश राय ने बताया कि विधायक शाहीन के प्रयासों के बाद संबंधित मंत्री ने सदन में इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर सरपंच शिव सागर महतो, रवि राय, रंजीत सिंह, निरंजन कुमार, शमीन खातून, साधना देवी, राम बाबू ठाकुर, कृष्णा देवी, पूजा कुमारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और दर्जनों वार्ड सदस्यों ने विधायक शाहीन का आभार व्यक्त किया। सभी ने उम्मीद जताई कि इन मांगों के समाधान से पंचायत स्तर पर न्याय और विकास को गति मिलेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।