GEC समस्तीपुर के छात्र IIT खड़गपुर टेकफेस्ट ‘क्षितिज’ में दिखाएंगे प्रतिभा
समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र IIT खड़गपुर के टेकफेस्ट 'क्षितिज' में दिखाएंगे प्रतिभा.
समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC), सरायरंजन के नरघोधी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं IIT खड़गपुर में आयोजित होने वाले टेकफेस्ट ‘क्षितिज’ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन 17 जनवरी 2025 को शुरू होगा, जहां GEC समस्तीपुर के छात्र विभिन्न इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स जैसे आरसी प्लेन, रोबो वॉर, सैंड रोवर और स्टार्टअप प्लान ओवरनाइट आदि प्रस्तुत करेंगे।
इससे पहले, 3 दिसंबर 2024 को IIT खड़गपुर ने GEC समस्तीपुर में Kascade कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों को IIT खड़गपुर में आयोजित टेकफेस्ट के लिए चयनित किया गया। यह चौथी बार है जब GEC समस्तीपुर के विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित टेकफेस्ट में भाग ले रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने और अपनी सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा कर छात्रों को तकनीकी नवाचार में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में ASIMO फैकल्टी इंचार्ज और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उनके को-ऑर्डिनेटरों की अहम भूमिका रही।
IIT खड़गपुर का टेकफेस्ट ‘क्षितिज’ भारत के सबसे बड़े तकनीकी आयोजनों में से एक है, जहां देशभर के छात्र अपनी तकनीकी और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। GEC समस्तीपुर के छात्रों की इस भागीदारी ने संस्थान की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है और छात्रों को अपने कौशल को निखारने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का मौका दिया है।
महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षक वर्ग ने इस उपलब्धि पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से नए आयाम स्थापित करेंगे। छात्रों की यह उपलब्धि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में GEC समस्तीपुर को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।